BILASPUR NEWS. दुर्ग से गिरफ्तार ननों के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बिलासपुर में NIA कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। बिलासपुर NIA कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई है। पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर आज ही निर्णय आ सकता है।
बता दें कि बीते दिनों दुर्ग स्टेशन से दो ननों और एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी। ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में इनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से ही आरोपी पक्ष ने जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत याचिका लगाई थी, लेकि न कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि यह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है, यह मामला एनआईए का है जिसके बाद पीड़ित पक्ष को एनआईए की कोर्ट में याचिका दाखिल करने कहा गया था।
बजरंग दल ने राहुल गांधी का पुतला जलाया
इधर भिलाई में नन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है। बयानबाजी के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बजरंग दल ने राहुल गांधी का पुतला जलाया। जिले के 14 इकाइयों और प्रखंडों में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। बजरंगियों ने आरोप लगाया कि उनके प्रांताध्यक्ष को मिशनरी वाले धमकी दे रहे है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि धमकी देने वाले के खिलाफ भी FIR कराएंगे। सोशल मीडिया में धमकी देने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
कांग्रेस ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया
इधर रायपुर में ननों की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल के विरोध में कांग्रेस ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए राजीव गांधी चौक के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता रवाना हुए हैं। जहां ये कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और बजरंग दल का पुतला फूंकेंगे।