DURG NEWS. दुर्ग में भाजयुमो नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां भाजयुमो नेताओं ने दुर्ग जिले के छावनी में पदस्थ SDM के साथ धक्कामुक्की और गाली गलौज की है। घटना के बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें एसडीएम छावनी हितेश पिस्दा की गाड़ी और भाजयुमो नेता राकेश यादव की कार आपस में टकरा गई। इसी बात को लेकर भाजयुमो नेता राकेश यादव अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एसडीम के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की। हितेश पिस्दा आज होने वाले परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने रात को पोटिया चौक से होते हुए मिनीमाता चौक की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान राजनांदगांव की तरफ से आ रही राकेश यादव की कार और हितेश पिस्दा की वाहन मोड पर टकरा गई। राकेश यादव ने एसडीएम के गाड़ी पर पद नाम लिखा हुआ देखने के बाद भी गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगा। भाजयुमो नेता राकेश यादव के साथ विपिन चावड़ा और मनोज कुमार भी शामिल थे।
एसडीएम हितेश पिस्दा ने युवकों को अपना परिचय भी दिया लेकिन आरोपियों ने सब कुछ सुनने के बावजूद गाली गलौज और धक्का मुक्ति करते रहे। एसडीएम की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस थाना ने अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लोरमी में पदस्थ एसडीएम अजीत पुजारी ने दिखाई मानवता
लोरमी में पदस्थ एसडीएम अजीत पुजारी ने एक घायल युवक की जान बचाई। शुक्रवार की रात करीब 2 बजे वे शासकीय दौरे से लौट रहे थे। तेज बारिश के कारण नदी-नालों के उफान का निरीक्षण करने के बाद कारीडोंगरी से वापस आ रहे थे। ग्राम सरईपतेरा के मुख्य मार्ग पर उन्हें एक युवक बाइक दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर अवस्था में पड़ा मिला।
एसडीएम ने तुरंत निजी एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार दिलवाया।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सैकड़ों वाहन वहां से गुजरे लेकिन किसी ने कीचड़ में सने बेसुध युवक की मदद नहीं की। घायल युवक की पहचान जूनापारा चौकी क्षेत्र भीमपुरी रामहेपुर निवासी शिवकुमार मरावी के रूप में हुई है।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। एसडीएम अजीत पुजारी की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच गई। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए एक जिम्मेदार नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी का कर्तव्य निभाया।