RAIPUR NEWS. यह खबर आपके काम की है। छत्तीसगढ़ में राशन दुकानों में तीन माह का राशन एक साथ बांटने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। अब बीपीएल और एपीएल परिवार 30 जुलाई तक राशन जून, जुलाई और अगस्त का राशन ले सकेंगे। पहले 30 जून तक का समय तय किया गया था। लेकिन तय समय के बाद भी पूरे लोगों को राशन नहीं बंट पाया है। इस वजह से जो लोग राशन नहीं ले पाए हैं, उन्हें डर था कि उनका राशन लैप्स हो जाएगा। यही वजह है कि जून के आखिरी हफ्ते में राशन दुकानों में लंबी-लंबी कतारें लग रही थी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में GST कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त…18% वृद्धि दर के साथ देश में सर्वाधिक, CM साय ने दिए ये निर्देश
दरअसल, राशन दुकानों में अभी भी राशन लेने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं। लोगों की परेशानी को खत्म करने के लिए चावल देने का समय बढ़ा दिया गया है। जिले के खाद्य विभाग के अफसरों का कहना है कि रायपुर जिले में 82 प्रतिशत लोगों को राशन बांटा जा चुका है। जो लोग बच गए हैं उन्हें इस महीने राशन दे दिया जाएगा। किसी का भी राशन लैप्स नहीं होगा। इसके लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं। नागरिक आपूर्ति निगम से लगातार राशन दुकानों में स्टॉक पहुंचाया जा रहा है। कहीं भी राशन की कमी नहीं है। इसलिए लोग बिना किसी परेशानी के राशन ले सकते हैं।
विभाग का दावा है कि अभी तक प्रदेशभर में 90 प्रतिशत कार्ड धारकों को चावल बांटा जा सका है, वहीं 10 प्रतिशत यानी लगभग 8 लाख कार्ड धारकों को चावल मिल नहीं पाया है। इन बचे हुए धारकों को चिंता सताने लगी थी कि उन्हें अब तीन माह का चावल मिल पाएगा या नहीं। इसीलिए सरकार ने छूटे हुए धारकों को राहत देते हुए चावल वितरण की तारीख बढ़ा दी है। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहब कंगाले ने केंद्रीय खाद्य विभाग के सचिव को चिट्ठी लिखकर राशन बांटने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी। केंद्र सरकार ने उनकी चिट्ठी पर राशन बांटने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दे दिया है।
ये भी पढ़ें: IBPS PO के लिए आवेदन शुरू, देश में कहीं भी हो सकती है नियुक्ति, ऐसे करें Apply
एक ओर जहां विभाग 90 प्रतिशत बीपीएल और लगभग 60 प्रतिशत एपीएल धारकों को चावल वितरित करने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राशन दुकानों में कहीं एपीएल और कहीं बीपीएल चावल का टोटा है। ज्यादातर दुकानों में एपीएल कोटे का चावल का भंडारण ही नहीं किया गया है, जिसके कारण एपीएल कार्ड धारकों को दुकानों से बैरंग लौटना पड़ रहा है। यह स्थिति आज भी अनेकों दुकानों में रही, वहीं दूसरी ओर कई दुकानों में बीपीएल कोटे का चावल भी खत्म हो गया है। दुकान संचालकों द्वारा वाट्सप ग्रुप के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर चावल भिजवाने की मांग कर रहे हैं।
बारिश के सीजन में कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों में राशन ले जाने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए शासन ने चावल उत्सव के रूप में तीन महीने जून, जुलाई एवं अगस्त का चावल एक साथ धारकों को वितरित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत धारकों को 1 से 30 जून तक चावल वितरित किया जाना था, लेकिन राशन दुकानों में चावल की धीमी सप्लाई और नई ईपॉश मशीन के कारण जून माहांत तक लगभग 90 प्रतिशत धारकों को ही चावल वितरण किया जा सका है।