BHILAI NEWS. भिलाई के सुपेला थाना पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश किया है। जिसमें आरोपी ने हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर का पद देने का झांसा देकर 60,00,000 रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ गौडा (27) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।


मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी विनिता गुप्ता ने थाना सुपेला में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सिद्धार्थ गौडा ने वर्ष 2023 में हास्पिटल प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर उसे डायरेक्टर पद का वादा किया और 60 लाख रुपये निवेश करने के लिए राजी किया।

हैदराबाद जाकर जब प्रार्थी ने साईट देखी तो पता चला कि वह फर्जी है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर प्रार्थी को धोखा दिया और उसके खाते से 60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।

जांच में पता चला कि आरोपी सिद्धार्थ गौडा के खिलाफ थाना गाचीबावली, साइबराबाद में भी धोखाधड़ी के अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस ने हैदराबाद जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की। आरोपी के कब्जे से एक फॉरच्युनर कार और एक आईफोन मोबाइल जब्त किया गया है।

अभियोजन अधिकारी द्वारा आरोपी को ट्रांजिट रिमांड लेकर दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, मनीष वाजपेयी, प्र.आर. प्रकाशचंद तिवारी, आरक्षक रमेश यादव व योगेन्द्र बिलौने की सराहनीय भूमिका रही। यह मामला बड़े पैमाने पर ठगी का है और पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।