RAIPUR NEWS. गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों को आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इस बात की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं। इस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। सीएम साय ने X पर पोस्ट कर कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, परिजनों के दुख में सहभागी हूँ।
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक घटना में जिन परिजनों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। दिवंगत आत्माओं को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।
बता दें कि अहमदाबाद में आज हुए एक बड़े हादसे से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। आज गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन के क्रैश होने से दो किलोमीटर की दूरी तक धुंए का गुबार देखा गया है। बताया जा रहा है कि लंदन जा रही इस फ्लाइट में पायलट क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल थे।
ब्रिटेन सरकार ने भी इस बारे में बताया है कि ‘हमें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जानकारी है। ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को जानने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। जिन ब्रिटिश नागरिकों को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें अपने मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए’
एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कम से कम 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई सवार थे।
एन. चंद्रशेखरन के मुताबिक हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है। हम साइट पर आपातकालीन राहत टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए ताकत के साथ सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक सही जानकारी मिलेगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है।