BHILAI NEWS. पुलिस पेट्रोलिंग वाहन डायल—112 के ड्र्राइवर के साथ मिलकर गांजा छिपाकर रखने वाले आरक्षक विजय धुरंधर को एसएसपी विजय अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया है। पिछले दिनों भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक कार के अंदर 18 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया था। लेकिन इस कार्रवाई के दौरान पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक विजय धुरंधर ने ड्राइवर के साथ मिलकर 6 किलो गांजा छिपा लिया और बाकी 12 किलो गांजा की जब्ती दिखाई थी।
इस मामले में जब आरोपियों ने 18 किलो गांजा रखने की बात कही, तब पूरा मामला सामने आया। जिसके बाद तत्कालीन एसपी रहे जितेन्द्र शुक्ला ने आरक्षक को निलंबित कर उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
जिसके बाद आज एसएसपी विजय अग्रवाल ने गंभीर कदारचण को देख उसे बर्खास्त कर दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
थाना पुरानी भिलाई में पदस्थ आरक्षक विजय धुरंधर की दिनांक 03.03.2025 को डायल 112 में ड्यूटी लगाई गई थी। इस दिन प्राप्त इवेंट के क्रम में कालर मोबाईल पर प्राप्त सूचना के आधार पर एक्सयूव्ही वाहन में दो सफेद रंग की बोरी तथा एक लाल रंग की बोरी कुल 03 बोरियों में गांजा के पैकेट थे। उसमें से लाल रंग की बोरी जिसमें तीन पैकेट गांजा रखे थे, को आरक्षक विजय धुरंधर एवं डायल 112 का चालक अनिल कुमार टण्डन ने मिलकर वहीं पास में कटीली झाड़ियों में छिपा दिए।
बाद में इन दोनों ने इस बोरी को निकालकर अनिल कुमार टण्डन के गांव औंधी के मकान में छिपाकर रखे थे, जिसे अनिल कुमार टण्डन की निशानदेही पर विधिवत् जप्त कर थाना पुरानी भिलाई में आरक्षक विजय धुरंधर और अनिल कुमार टण्डन के विरूद्ध अप.क्र.- 126/2025, धारा 20 (बी) (II) (बी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर दोनों आरोपी आरक्षक एवं अनिल टण्डन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण पंजीबद्ध होने और गिरफ्तार होने पर आरक्षक विजय धुरंधर को निलंबित किया गया था।