BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इसका ट्रेलर भी जारी हो चुका है। ‘सिकंदर’ में सलमान एक मसीहा के किरदार में नजर आएंगे, जिसका एक अतीत है। फिल्म की कहानी अतीत और वर्तमान के द्वंद्व पर आधारित है। फिल्म में सलमान का रॉ और पावरफुल अंदाज देखने को मिलेगा।
ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद के विभिन्न स्थानों पर की गई है। निर्देशक एआर मुरुगदॉस ने स्पष्ट किया है कि ‘सिकंदर’ किसी फिल्म का रीमेक नहीं है, बल्कि एक मौलिक कहानी है।
ये भी पढ़ें: CBI छापे के विरोध में आज कांग्रेस का प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में सरकार का करेंगे पुतला दहन
दरअसल, फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, मगर यह फिल्म रविवार 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इसकी वजह निर्माता साजिद ने बताई कि वह 30 सालों से फिल्में बना रहे हैं और एक आम धारणा है कि हर शुक्रवार को प्रोड्यूसर की किस्मत बदलती है। हम लोग चाहते थे कि इस बार वह भार शुक्रवार पर नहीं हो। हम अपनी किस्मत बदलने के लिए किसी और दिन को चुन रहे हैं। निर्माताओं ने इस फिल्म को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और 31 मार्च से शुरू हो रहे ईद के जश्न का फायदा उठाने के लिए रविवार को रिलीज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 13 साल की मासूम से सौतेले पिता ने किया रेप, घर से गई तो बाहर भी करता रहा परेशान, जानिए पूरा मामला
इस फिल्म में ‘बाहुबली’ के कटप्पा यानी सत्यराज विलन के किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान सत्यराज ने कहा…‘आज मेरे लिए सबसे खास बात यह रही कि मुझे सलीम साहब से मिलने का मौका मिला और साब (सलमान) ने मेरा उनसे परिचय करवाया, बोले-‘पापा, कटप्पा’। मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि जब मैं कॉलेज में था, तब से जानता था कि सलीम-जावेद साहब की स्क्रिप्ट्स ने कई कलाकारों का करियर बना दिया।
ये भी पढ़ें: मेलबर्न कंसर्ट में देर से पहुंचीं नेहा कक्कड़, फैंस के गुस्से का शिकार, स्टेज पर रो पड़ीं सिंगर
इसी बीच, खबर हैं कि इमरान हाशमी भी सलमान के साथ थिएटर्स में दस्तक देंगे। इमरान की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर भी ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी, जिसमें इमरान एक BSF डिप्टी कमांडेंट की भूमिका में हैं। फिल्म का टीजर 31 मार्च को सिनेमाघरों में और अगले सप्ताह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इसकी कहानी एक अनदेखी जंग पर आधारित होगी।
ये भी पढ़ें: अब फिल्म गिन्नी वेड्स सनी का आएगा सीक्वल, यामी के साथ लीड रोल में रहेंगे विक्रांत
बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कुछ मामूली बदलावों के साथ हरी झंडी दे दी है। बोर्ड ने फिल्म में गृहमंत्री के किरदार को सिर्फ ‘मिनिस्टर’ करने और एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग वाले विजुअल को ब्लर करने का सुझाव दिया है, क्योंकि फिल्म में ये होर्डिंग एक पार्टी से मिलता-जुलता था। इन बदलावों के बाद फिल्म को यूएस में भी 13+ रेटिंग का सर्टिफिकेट मिल गया है। ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और विदेशों में भी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है।