RAIGARH NEWS. रायगढ़ के पचधारी एनीकट में दो युवतियों की लाश के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि दोनों युवतियां सगी बहनें थी। पारिवारिक विवाद की वजह से सोमवार देर रात को घर से निकली थी। मंगलवार की सुबह एनीकट में दोनों युवतियों की लाश मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मामला खुदकुशी का है।
संभावना जताई जा रही है कि बहन को बचाने के फेर में दूसरी युवती की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवतियां सगी बहनें थी । बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर एक लड़की का अपने भाई से विवाद हो गया जिसके बाद वह गुस्से में अपने घर से निकल गई।
उसके पीछे उसकी छोटी बहन भी घर से निकली। इसके बाद से दोनों बहने घर नहीं लौटी। सुबह दोनों की एनिकट में तैरती हुई लाश मिली।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है की बड़ी बहन ने खुदकुशी करने की कोशिश की होगी। तो उसको बचाने के फेर में छोटी भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है।
ये भी पढ़ेंःइनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 37 लाख रुपए की संपत्ति जब्त
पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। इधर घटना में सीएम ने ट्वीट कर शोक जताया है। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।