RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बस्तर ओलिंपिक के विजेता खिलाड़ियों को आवासीय खेल अकादमी में सीधा प्रवेश मिल सकेगा। दरअसल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं गृह (पुलिस) विभाग के संयुक्त पहल पर बस्तर ओलिंपिक का ऐतिहासिक आयोजन दिसम्बर, 2024 में समाप्त हुआ था।
बीजापुर में 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मोस्ट वांटेड कमांडर दिनेश मोडियम भी शामिल
संचालक खेल एवं युवा कल्याण तनुजा सलाम ने बताया कि बस्तर ओलिंपिक में संभाग स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय खेल अकादमियों में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। इससे अब उन विजेता खिलाड़ियों को चयन ट्रायल से छूट दी जाएगी।
होली मनाने गांव जा रहे परिवार की कार नहर में पलटी, तीन मासूम बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण ने बस्तर ओलम्पिक में 14 से 17 वर्ष आयुवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को खेल अकादमियों में प्रवेश देने संबंधी आदेश भी जारी किया है।
पंचायत सचिवों का बड़ा ऐलान, 17 मार्च को विधानसभा और 1 अप्रैल को मंत्रालय का करेंगे घेराव
इन अकादमियों में खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षण, खेल परिधान, आधुनिक खेल प्रशिक्षण, खेल उपकरणों की सुविधाएं एवं खेलवृत्ति प्रदान् की जाएगी। बस्तर संभाग के सभी जिले के खेल अधिकारियों को सभी खिलाड़ियों से सहमति पत्र एवं एडमिशन संबंधी दस्तावेज लेकर 31 मार्च तक संचालनालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पताल संचालक की भी चली गई जान, FIR दर्ज होने से था परेशान
इसके साथ ही साथ बस्तर ओलिंपिक में जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों के लिए खेलवृत्ति की राशि 30 लाख 11 हजार 400 बस्तर संभाग के जिलों बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं सुकमा को आबंटित कर दी गई है।
सभी जिला खेल अधिकारियों को संबंधित खिलाड़ियों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
दीवानियत में सोनम बाजवा की Entry, इस एक्टर के साथ बनेगी जोड़ी, इसमें दिखेगा प्यार में पागलपन