JAGDALPUR NEWS. बस्तर में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम जांच करने पहुंची है। यहां के बड़े कारोबारी व बिल्डर सोमानी परिवार के ठिकानों पर आईटी विभाग ने छापे मारकर जांच कर रही है। बिल्डर श्याम सोमानी बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां करीब एक दर्जन अधिकारी छानबीन में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत थी।
दरअसल, बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में एक बार फिर से आईटी की टीम ने दबिश दी है । इस बार आईटी के निशाने पर बिल्डर सोमानी परिवार आया है। बिल्डर सोमानी के मोती तालाबपारा स्थित निवास पर आईटी की टीम पहुंची। आपको बता दें कि बस्तर में बीएमएस एक बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसी मानी जाती है।
ये भी पढ़ें: कल्याण कॉलेज के 24 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, यूनिवर्सिटी के टॉप 10 में पाया स्थान
रायपुर की आईटीटीम मामले में जांच कर रही है। छानबीन पूरी होने के बाद अधिकारी मामले की विस्तृत जानकारी देंगे। बिल्डर श्याम सोमानी के घर IT की रेड पड़ी है। उनके जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने सुबह दबिश दी है। सुबह से ही IT की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। करीब 10 से 12 अधिकारी पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: CGPSC में निकली भर्ती, इस विभाग में जॉब के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
करीबी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के संदेह पर की गई है। BMS बस्तर क्षेत्र की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन एजेंसी है, जो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल रही है। इस कंपनी के मालिक बिल्डर सोमानी के खिलाफ आईटी विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में नया भूचाल, पूर्व SEBI प्रमुख पर धोखाधड़ी का आरोप…FIR के आदेश
आईटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल, छानबीन का कार्य जारी है और विभाग ने इस मामले में गोपनीयता बनाए रखने की बात कही है।
बता दें कि श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। उनकी बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी है। साथ ही बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। बताया गया कि इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है।