NEW DELHI NEWS. इस साल का महाशिवरात्रि बहुत खास होने वाला है, क्योंकि अब WhatsApp के जरिए इस पर्व की बधाई दे सकेंगे। WhatsApp पर आप शिवरात्रि स्टिकर्स पैकेज के जरिए भी इस त्योहार की बधाई दे सकते हैं। इसमें इस त्योहार से जुड़े कई शानदार स्टिकर्स शामिल होते हैं। बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में UPI सर्विस लॉन्च की थी। अब कंपनी एक नया फीचर ला रही है, जिसकी मदद से यूजर्स WhatsApp Pay से ही मोबाइल रिचार्ज और अलग-अलग बिलों का भुगतान कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि आप कैसे इन स्टिकर्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी भी चैट विंडो में चले जाएं। आप चाहें तो ग्रुप चैट खोल सकते हैं या इंडिविजुअल चैट में भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद चैट इंटरफेस में बने स्माइली आइकन पर टैप करें। इस पर टैक करने के बाद आपके स्टिकर्स आइकन खोजें और इस पर टैप करें।
ये भी पढ़ें: कामकाजी महिलाओं के लिए 6 हॉस्टल बनाएगी सरकार, राजधानी में 48 करोड़ में बनेंगे तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल
स्टिकर्स पैनल में आपको एक तरफ + बना दिखेगा। इस पर टैप कर आप एडिशनल स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और गेट मॉर स्टिकर्स के ऑप्शन पर टैक कर दें। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट कर देगा। इसके बाद सर्च बॉक्स में हैप्पी महाशिवरात्रि, शिवरात्रि या इससे संबंधित कोई कीवर्ड डालें।
ये भी पढ़ें: CG के जेलों में बंदियों ने किया गंगा स्नान, 33 जेलों में मंत्रोच्चार के साथ आयोजन, गंगा मैया के लगे जयकारे
अब आपके सामने स्टिकर्स पैक आ जाएंगे। इन्हें डाउनलोड करें और WhatsApp में ऐड कर लें। एक बार डाउनलोड होने के बाद ये आप स्टिकर्स आइकन पर टैक कर माई स्टिकर्स से इन्हें एक्सेस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टेलीग्राम पर इतने मिलियन डॉलर का जुर्माना, जानें पूरा मामला, महाकुंभ को लेकर भी उठे थे सवाल
WhatsApp पर कई मौकों के लिए ऐसे स्टिकर्स मौजूद हैं। शिवरात्रि की बात हो या होली और दिवाली, इसी तरीके से आप हर बड़े त्योहार के लिए स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नए साल या साल के दूसरे महत्वपूर्ण दिनों की बधाई देने के लिए स्टिकर्स डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दक्षिण एशिया के सबसे बड़े ट्रैवल एक्सपो में छत्तीसगढ़ का स्टॉल, इसमें निवेशकों व पर्यटकों के लिए मिल रही पूरी जानकारी
WhatsApp का सबसे बड़ा यूजरबेस भारत है। भारत में WhatsApp यूजर्स की संख्या 53 करोड़ से अधिक है। भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है। भारतीय यूजर्स पूरी दुनिया के यूजर्स की तुलना में WhatsApp पर अधिक समय व्यतीत करते हैं।