DURG NEWS. कल्याण पी जी महाविद्यालय भिलाई में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के केमिकल सोसाइटी द्वारा शासकीय नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव दिग्विजय कुमार ने सरकारी नौकरी में चयन का फंडा बताया। उप कुलसचिव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें : पूर्व CM भूपेश बघेल के यहां चोरी, पीतल की टोंटी से लेकर केबल वायर तक उठा ले गए चोर
दिग्विजय कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ना जरूरी है। लेकिन इससे पहले हमें ये पता करना होगा कि क्या नहीं पढ़ना है। इसके साथ ही जो पढ़ रहे हैं उसकी विषय वस्तु की जानकारी कितनी सत्य है। उसके स्रोत के बारे में जानकर एक कार्ययोजना बनाकर पढ़ाई करना चाहिए। इससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने विषयवार पुस्तकों की भी जानकारी प्रदान की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और सफलता की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. लखन चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के बाद सबकी योजना सरकारी सेवा प्राप्त करने की होती है। साथ ही सामाजिक सरोकार की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि हमने जो पाया है उसको समाज के अन्य लोगों तक भी पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी ही है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है। किसी भी कार्य को करने के लिये मेहनत के साथ साथ अनुशासित कार्ययोजना भी जरूरी है। ऐसा करके हम किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश देशमुख ने सभी अतिथियों का परिचय देते दिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट में डिपार्टमेंट की छात्रा दीपाली साहू ने छठा व मेघा साहू ने नौवां स्थान प्राप्त कर डिपार्टमेंट के मान बढ़ाया है। कार्यक्रम का संचालन सहा प्रध्यापक थानेश्वर साहू ने किया। कार्यक्रम में विभाग के सहा प्रध्यापक रुचि तिवारी, प्राची वर्मा, गोपाल देशमुख, लैब अटेंडेंट श्रीकांत व एमएससी के सभी स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।