RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हो गया है। डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनके बाद आईपीएस अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। के नए डीजीपी बनाए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए थे, जिसके बाद नाम का ऐलान किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका था, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ। अशोक जुनेजा पहले से ही सरकार की ओर से बढ़ाए गए टेन्योर पर काम कर रहे थे, उनकी सर्विस समाप्त होने से पहले उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था।
ये भी पढ़ें: हमले के बाद इस फिल्म से सैफ अली खान कर रहे वापसी, इस लुक को देकर हो जाएंगे हैरान
बता दें कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम रायगढ़, कोरिया, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार आईएपीएस अधिकारियों में होती है, उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: अवैध कोयला लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकांत तिवारी समेत कई आरोपियों की 100 से अधिक चल अचल संपत्ति कुर्क
नए डीजीपी ने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिलहाल वह महानिदेशक होमगार्ड में पदस्थ हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के लिए मिले 6925 करोड रुपए, अंदरूनी क्षेत्रों तक होगा रेल का विस्तार
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का 2006 का फैसला राज्य डीजीपी नियुक्तियों के लिए मार्गदर्शक ढांचे के रूप में काम करना जारी रखता है। न्यायालय ने आदेश दिया कि राज्य सरकारें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सूचीबद्ध 3 सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से अपने DGP का चयन करें। चयनित अधिकारी को अपनी सेवानिवृत्ति तिथि की परवाह किए बिना कम से कम दो साल का कार्यकाल पूरा करना होगा।