GARIYABAND. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो नक्सली मौके पर ही मारे गए। सुरक्षा बलों ने एक नक्सली का शव बरामद कर लिया है। घटनास्थल से एक ऑटोमैटिक एसएलआर हथियार भी जब्त किया गया है, जो नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान लगातार जारी है और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जवान हर संभावित ठिकाने की जांच कर रहे हैं ताकि इलाके को पूरी तरह से नक्सलमुक्त किया जा सके। यह अभियान नक्सल गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: CG में आज से लागू होगी आचार संहिता, थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस…जानिए कितने वोटर बढ़े
सुकमा में छह माओवादियों ने किया सरेंडर
इधर सुकमा जिले में माओवादी गतिविधियों पर एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले में 6 माओवादियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है। इनमें से एक नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में ASP और DSP स्तर के 50 अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी सूची
नियद नेल्ला नार योजना का असर
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने बताया कि उन्होंने सरकार की ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रेरित होकर यह कदम उठाया। इस योजना का उद्देश्य माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें एक नई जिंदगी की ओर बढ़ने का मौका देना है।
ये भी पढ़ें: आदमखोर भालू के हमले में दो लोगों की मौत! तलाश में जुटी रायपुर की जंगल सफारी टीम