RAIPUR NEWS. राज्य के निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान का कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी तारीखों के अनुसार नगरीय निकायों में एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। सभी नगरीय निकायों में एक ही चरण में चुनाव होंगे।
निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और आज से ही छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नगरीय क्षेत्र में एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होंगे। नगरीय क्षेत्र में 15 फरवरी को मतों की गिनती होगी।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तीन चरणों में मतदान होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को और तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न कराया जाएगा और इसी दिन इनके रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा से पहले चुनावी कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम
आयोग ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 11 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 15 फरवरी को होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम
पंचायत चुनावों के लिए मतदान 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को तीन चरणों में होगा। मतगणना क्रमशः 18 फरवरी को ग्राम पंचायत, 21 फरवरी को जनपद पंचायत और 24 फरवरी को जिला पंचायत के लिए की जाएगी।
मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा
आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पहचान पत्र के तौर पर 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया है। इससे मतदान प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होगी। इस चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रणाली को और सशक्त बनाया जाएगा।