RAIPUR NEWS. भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में घटिया निर्माण पर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ईई समेत आधा दर्जन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। सभी इंजीनियरों को नवा रायपुर के पीडब्लूडी मुख्यालय निर्माण भवन में अटैच किया गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव के निर्देश पर पीडब्लूडी सचिव आईएएस डॉ. कमलप्रीत सिंह ने ओवरब्रिज के डामरीकरण की जांच करवाई थी। जांच रिपोर्ट में पूरे काम की क्वालिटी घटिया पाई गई है। इस आधार पर पीडब्लूडी विभाग ने कार्यपालन यंत्री (ईई) विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) रोशन कुमार साहू तथा तीन उप अभियंता (सब इंजीनियर) राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।
पीडब्लूडी के इन इंजीनियरों के निलंबन का आदेश उपसचिव एनपी मरावी की ओर से जारी किया गया है। आदेश में कहा या है कि मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण का पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने 10 जनवरी को शिकायतों के बाद निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने निर्माण की क्वालिटी खराब पाई थी और मौके पर ही अपने गुस्से का इजहार कर दिया था। उन्होंने जांच और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस आधार पर रायपुर ब्रिज डिवीजन के चीफ इंजीनियर की ओर से केंद्रीय गुणवत्ता अनुसंधान प्रयोगशाला से जांच करवाई गई।
ये भी पढ़ें: बस्तर में 1500 जवानों का बड़ा ऑपरेशन… मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सली ढेर, शव के साथ हथियार भी बरामद
जांच रिपोर्ट दो दिन पहले मिली, जिसमें क्वालिटी को लेकर गंभीर टिप्पणियां की गई हैं। इसके मुताबिक औसत बिटुमिन कंटेंट, कंबाइंड डेन्सिटी और मटेरियल का ग्रेडेशन मानक स्तर से कम पाया गया। इस तरह, जिम्मेदार ईई, एसडीओ और सब इंजीनियरों ने निगरानी में लापरवाही की, जो गंभीर मामला है। इसी आधार पर सभी इंजीनियरों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: एशिया बुक में दर्ज होगा कॉमर्स गुरू डॉ सन्तोष राय का नाम, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर टीम के साथ करेंगे प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: Liquor Scam : पूर्व मंत्री लखमा की Z श्रेणी की सुरक्षा हटाई गई, पत्नी-बेटे के ट्रांजेक्शन को भी खंगाल रही ईडी