RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल को भी घेरा है। नितिन नबीन ने कहा की भूपेश बघेल ने आदिवासी को अपराध का मोहरा बनाया है। एक आदिवासी से अपराध करा दिया गया। लेकिन इसका घोटाले का असली मास्टरमाइंड पीछे बैठा है। उन्होंने कहा कि क़ानून इतना मज़बूत है कि मास्टर माइंड को भी पकड़ निकलेगा ।
आबकारी घोटाले और पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर नितिन नबीन ने कहा की भूपेश बघेल ने जिस प्रकार से एक आदिवासी को मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया है कहीं न कहीं ये स्पष्ट है कि आदिवासियों के प्रति उनकी क्या सोच है। भूपेश बघेल आप बचेंगे नहीं….वे इस अपराध के जो असली जनक हैं।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक…घर में सो रहे एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार किए, ICU में भर्ती, जानिए करीना ने क्या कहा
नितिन नबीन के इस बयान पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा की शराब घोटाले की मास्टरमाइंड भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा की पठकथा पर ED अभिनय कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है कि चुनाव आते ही नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो जाती है। भाजपा के नेता ED की कार्रवाई पर ताली बजा रहे हैं यह दिखाता है कि किस स्तर पर ED और भाजपा का गठबंधन है। एक ड्राइवर के बयान पर तात्कालिक CM पर 5 सौ करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया गया। PM ने जांच तक कराना उचित नहीं समझा, पर सभा में भाषण दे दिया। तात्कालिक कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए ED का इस्तेमाल किया गया।
ये भी पढ़ें: सैफ अली पर हमला करने वाले शख्स की हुई पहचान, मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
उधर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ सुबूत हैं तो चर्चा क्यों करते हैं, कार्रवाई करें