BHILAI NEWS. भिलाई के खुर्सीपार स्थित शिवाजी नगर में एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। यह भ्रूण लड़के का है। जो कि करीब 7 महीने का यह अजन्मा बच्चा है, जिसे किसी ने बस्ती के बीच बनी छोटी सी नाली में फेंककर चला गया। आज दोपहर जब सफाईकर्मी यहां नाली साफ करने पहुंचे औऱ् नाली से कचरा हटाया तब बच्चे का करीब 7 महीने का भ्रूण सामने आया।
इधऱ् मोहल्ले की महिलाओं ने इसकी खबर मितानिन को दी। जिसके बाद उसने पुलिस को बुलाया। खुर्सीपार पुलिस ने इस बच्चे के भ्रूण का मर्ग कायम कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया है। इधऱ् महिलाओं का कहना है कि अपनी औलाद के साथ कोई ऐसा कृत्य कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। और इसे जन्मदेने वाली मां और बच्चे को फेंकने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए।
खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि पार्षद की सूचना पर उनकी टीम वहां गई थी और उस नवजात शिशु के शव को बरामद कर लिया गया है । इसे यहां पर लाकर किसने फेंका इसकी टीम जांच कर रही है ।जल्द ही इसका खुलासा होगा।
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, कोर्ट ने 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में चली गई 6 लोगों की जान….देखें हादसे का वीडियो