RAIPUR NEWS. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आज यानी 7 जनवरी को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ी कार्रवाई की है। पीडब्लूडी विभाग ने ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के ए-क्लास (अ-वर्ग) कांट्रैक्टर के पंजीयन को ही सस्पेंड कर दिया है। आदेश में साफ लिखा है कि पत्रकार की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी की वजह से ए-क्लास कांट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
यह आदेश रायपुर से जारी हुआ ही था कि उधर बीजापुर डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने ठेकेदार चंद्रकार के तीन अलग-अलग सड़कों के लगभग 25 किमी निर्माण के सात अलग-अलग ठेके ही रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार ठेकेदार सुरेश चंद्रकार की फर्म इस वक्त बीजापुर की तीन सड़कों पर निर्माण कर रही थी। इसमें नेलसनार-गंगालूर के बीच करीब 32 किमी टू-लेन रोड, जैगुर से तुमनार की बीच करीब 11.20 किमी रोड और कुटरू से फरसेगढ़ के बीच 12.6 किमी सड़क का चौड़ीकरण तथा मरम्मत शामिल है।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: रायपुर समेत 14 निगमों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, दुर्ग-भिलाई में OBC सीट…देखें पूरी लिस्ट
इनमें नेलसनार-गंगालूर रोड का काम करीब 73 करोड़ रुपए, जैगुर से तुमनार का काम करीब 14 करोड़ रुपए का तथा कुटरू-फरसेगढ रोड का ठेका करीब 20 करोड़ रुपए का है। इन सड़कों के निर्माण का कुछ काम पूरा कर लिया गया, जबकि कुछ निर्माण कार्य पिछले 8 माह से 12 माह के बीच या तो रुके हुए हैं, या काम ही बंद है। मंगलवार को पश्चिम बस्तर में बीजापुर संभाग के ईई मधेश्वर प्रसाद ने रायपुर से मिले निर्देशों के आधार पर सड़कों का ठेका कैंसिल करने के एक के बाद एक सात आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: नक्सली हमले में आठ जवानों के शहीद होने पर अमित शाह ने भरी हुंकार, मार्च 2026 तक खत्म करके ही रहेंगे नक्सली आतंक
सभी आदेशों में कहा गया है कि एग्रीमेंट के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्रकार की फर्म जो निर्माण कार्य कर रही थी, वह महीनों से या तो बंद है या काम की प्रगति बहुत धीमी है। इस वजह से कांट्रैक्ट एग्रीमेंट के तहत सभी ठेके रोके जा रहे हैं। बता दें कि इसके पहले सुरेश चंद्राकर के खिलाफ जीएसटी ने कार्रवाई की थी। जीएसटी की ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की फर्म पर छापामार कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।