NEW DELHI NEWS. आज के दौर में राशन कार्ड जरूरी दस्तावेज बन गया है। छत्तीसगढ़ समें कई राज्यों में राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है। दरअसल, राशन कार्ड को राज्य सरकार की ओर से जारी किया जाता है। साथ ही इंडियन सिटिजन राशन कार्ड को आईडी प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम यानी (PDS) की मानें, तो इसकी मदद से जरूरी सामान को राशन की दुकान से खरीदा जा सकता है।
हर राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए अगल से आवेदन फॉर्म निकालती है। इसे ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड से जमा किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपको दिल्ली में राशन कार्ड अप्लाई करना है, तो आपको nfs.delhi.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
ये भी पढ़ें: IPS जीपी सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर को HC से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR रद्द
इसी तरह महाराष्ट्र में राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए mahafood.gov.in. वेबसाइट पर जाना होगा। राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई पैसा नहीं लिया जाता है। यह पूरी तरह से फ्री है। जब आप एक बार राशन कार्ड अप्लाई कर देते हैं, तो उसके बाद उसे वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है।
ये भी पढ़ें: OYO ने अपनी गाइडलाइन में किया बड़ा बदलाव, अनमैरिड कपल को नहीं मिलेगी एंट्री
ऐसे राशन कार्ड के स्टेट्स को चेक करें
राशन कार्ड के स्टेट्स को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल https://nfsa.gov.in पर विजिट करना होगा।
इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद यूजर्स को “Citizen Corner” ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद “Know Your Ration Card Status ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद enter बटन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको राशन कार्ड की डिटेल जैसे राशन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
इसके बाद आपको Get RC Details पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने आपकी राशन कार्ड की डिटेल मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: पत्रकारों की सुरक्षा को सीएम साय का बड़ा बयान, बोले-जल्द लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून
आधार कार्ड से भी चेक कर सकते हैं स्टेट्स
इसके अलावा आप चाहते हैं, तो अपने राज्य सरकार की ऑफिशियल स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सिविल सप्लाई या फिर पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम यानी पीडीएस पोर्टल पर जाना होगा, जहां आपको एक अलग सेक्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके राशन कार्ड के स्टेट्स का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद आपको अपनी डिटेल सब्मिट करनी होगी। इस तरह आप राशन कार्ड के स्टेट्स को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।