RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलारदाई डोंगरी में फांसी पर लटकी दो पुरानी लाशे मिली है। जिसकी शिनाख्त शवों के हुलिया और साक्ष्यों के आधार पर परिजनों के द्वारा किया गया है। दोनों ही शव युवतियों का होना पाया गया है।
जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में अज्ञात शव फांसी के फंदे मे लटका मिला था। मामले की सूचना मिलने पर डोंगरगांव में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पाया गया कि दो अज्ञात लोग पेड़ पर स्कार्फ का फंदा बनाकर फांसी में लटक कर आत्महत्या कर लिये हैं।
ये भी पढ़ें: घटनाएं जिनकी वजह से याद रहेगा 2024, विराट और रोहित ने एक ही दिन किया था यह काम
शव पुरी तरह से सड़ी- गली अवस्था में होने से शव की पहचान नहीं हो पा रही थी और शव कंकाल में तब्दील हो गया था। दोनों पैंट शर्ट पहने हुये थे। पुलिस ने हुलिये के आधार पर अपनी जांच शुरू की और गुम इंसानों के प्रकरण तलाशे गए, तो बीते 23 अक्तूबर को डोंगरगांव के आमगांव निवासी कुमारी जागृति विश्वकर्मा और डोंगरगांव के ही पांगारी निवासी कुमारी आरती विश्वकर्मा के लापता होने से शव का हुलिया मिलान किया गया। जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा पहचान किया गया। दोनों की मौत किन परिस्थितियों में हुई पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू बनीं दुल्हन, अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे
बताया जा रहा है कि दोनों ही नाबालिग थी और उनके के बीच गहरा प्रेम संबंध था। दोनों आपस में समलैंगिक शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजन उनके खिलाफ थे। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि इस तरह की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।