RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन किया है। जबकि आठ आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति दे दी है। साल के पहले दिन 2009 बैच को एक प्रकार से सरकार ने सौग़ात दी है।
राज्य सरकार ने अलरमेलमंगई डी को सचिव वाणिज्यिक कर, नीलम नामदेव को सचिव राज्य सूचना आयोग, नरेंद्र दुग्गा को सरगुजा संभाग कमिश्नर, पदुम एल्मा को आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास के साथ संचालक आदिम जाति अनुसंधान और एम डी अत्यांव्यवसायी, अभिजीत सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग, प्रतिष्ठा ममगई को कलेक्टर नारायणपुर और प्रतीक जैन को सीईओ जिला पंचायत बस्तर नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें: घटनाएं जिनकी वजह से याद रहेगा 2024, विराट और रोहित ने एक ही दिन किया था यह काम
ये अधिकारी बने सचिव
राज्य सरकार ने नए साल के पहले दिन 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति कर एक प्रकार से नए साल की सौग़ात दे दी है। इनमें अवनीश शरण, किरण कौशल, सौरभ कुमार के साथ साथ सुनील जैन, विपिन मांझी, के डी कुंजाम, डोमन सिंह और प्रियंका शुक्ला के नाम शामिल हैं।