BILASPUR NEWS. जिले के बेलतरा तहसील के अंतर्गत अवैध धान भंडारण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। किराना दुकान में अवैध रूप से रखे 100 बोरा धान को प्रशासन ने जप्त कर लिया साथ ही जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंःअवैध पैथोलेब्स के खिलाफ NSUI हल्ला बोल, CMHO से की कार्रवाई की मांग
बता दें, जिला प्रशासन की ओर से लगातार अवैध धान के भंडारण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत बेलतरा तहसील के ग्राम नेवसा में साधराम साहू के किराना दुकान में टीम पहुंची। जहां पर अवैध रूप से भंडारण किए गए 100 बोरा धान को जप्त किया। बेलतरा तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला, सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी और मंडी कर्मचारियों के संयुक्त जांच दल ने कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेंःस्पोर्ट्स बाइक से फर्राटे मार रहा युवक हादसे का शिकार, वाहन की टक्कर से मौत
जांच में पाया गया कि किराना दुकान में रखे गए धान का भंडारण बिना उचित लाइसेंस और अनुज्ञप्ति के किया गया था जो मंडी अधिनियम का उल्लंघन है। मंडी अधिनियम के तहत दुकान संचालक साधराम साहू पर शुल्क के रूप में 9544 का जुर्माना लगाया गया। जिसे तत्काल मौके से ही वसूल किया गया। इसके साथ ही 100 बोरा धान को भी जप्त किया गया।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट में सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा का परीणाम जारी, सिर्फ 31 का ही चयन, जानें क्यों
लगातार की जा रही कार्रवाई
जिला प्रशासन अवैध रूप से धान की खरीदी बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। मस्तूरी, कोटा तहसील में पहले ही अवैध धान भंडारण के लिए कार्रवाई की जा चुकी है और उस क्षेत्र में जांच किया जा रहा है। वहीं बेलतरा तहसील में भी कार्रवाई की गई। प्रशासन इस तरह सख्ती से कार्रवाई कर अवैध धान भंडारण पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है।