RAIPUR NEWS. विधानसभा में भाजपा के विधायकों का तेवर विपक्ष की तरह नजर आ रहा है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है जो चुने हुए विधायक अपने क्षेत्र के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं। यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही नजर आएगा कि भाजपा के विधायक ही भाजपा के मंत्रियों को सवाल कर सकते हैं। मंत्री जायसवाल ने कहा कि विधानसभा में विधायक पार्टी बंधन से मुक्त होता है भाजपा विधायक अपने विधायक धर्म का पालन बखूबी कर रहे हैं । अपनी बात को पूरी दमदारी के साथ रखते हैं वो पक्ष विपक्ष नहीं देखते हैं ये काम कांग्रेसी कभी नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने चेक बाउंस मामले में सुनाया फैसला, दोषी जारीकर्ता को देना पडे़गा मुआवजा
कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के वायरल वीडियो को लेकर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि एक विधायक होने के नाते उनको ऐसी बातों से बचना चाहिए । बलौदा बाजार की घटना की पुनरावृति कामना करने वालों को ऐसे विचार को त्यागना चाहिए । विधायकों और जनप्रतिनिधियों को इससे बचना चाहिए । मैं इसकी निंदा करता हूं । बलौदा बाजार की घटना हो चाहे सूरजपुर की घटना हो इस तरह की घटना में कांग्रेस का कहीं ना कहीं इंवॉल्वमेंट रहता है । ये विष्णु देव साय की सरकार है कोई भी लोग जो राजद्रोह की बात करेंगे, इसका विचार करेंगे उसको नहीं बख्शा जायेगा । उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
कांग्रेसियों की राजभवन तक पैदल मार्च को लेकर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि कांग्रेस एक मुद्दा विहीन पार्टी है, यह छत्तीसगढ़ की बात नहीं करके पूरे देश की बात करती है । 5 साल जब उनकी सरकार थी किस प्रकार से छत्तीसगढ़ में अशांति थी, दहशत था लोगों में भय का वातावरण था । यहां कोई भी वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं थे, कांग्रेसियों को ये अब याद रखना चाहिए ।
कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी को लेकर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस में कोई लोकतंत्र नहीं है जिनको छह साल के लिए निकालते हैं, वो छह महीने में वापस आते हैं । गुटबाजी, गड़बड़ी के आरोप लगाते है वो वापसी करते हैं । यह कांग्रेस परम्परा में शामिल है ।