DONGARGAON NEWS. शनिवार को हुई हत्या का खुलासा मंगलवार को साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया। हत्या का कारण जादू टोना बताया गया साथ ही पानी को लेकर भी विवाद से वृद्धि की जान गई थी।
गौरतलब बात है कि दिनांक 30.11.2024 को परूखमणी बाई साहू की हत्या कर दी गई थी। उक्त हत्या के केस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया और थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित किया गया
आरोपी ने जुर्म कबूला
आरोपी महिला ने भुनेश्वरी विश्वकर्मा ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके के कब्जे से खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में चलेंगी 240 ई बसें, इन जिलों में पहले शुरू होगी सेवा
इस तरह से हुआ खुलासा
संयुक्त टीम ने बताया कि विवेचना के दौरान सी.सी.टी.व्ही. के आधार पर पता चला कि उस दौरान आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा और मृतिका श् रूखमणी बाई साहू दोनों बस स्टेण्ड के शोचालय के पास नल में पानी भरने आये थे। संदेह के आधार पर भुनेश्वरी विश्वकर्मा पति दिनेश विश्वकर्मा, उम्र-40 साल, पता-इंदिरा आवास डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव को मनोविज्ञानिक रूप से गहन पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताई कि प्रथम दृष्टि पर जादू टोना की बात बताई और पानी की विवाद को मुख्य हत्या का कारण बताया। वे दोनो प्रतिदिन वहां पानी भरने आते थे इस दौरान पानी भरने के संबंध में अक्सर दोनों में विवाद होती रहती थी। जिससे आरोपिया अपने आप को मानसिंक रूप से प्रताड़ित होना महसूस करती थी, इसी बात को लेकर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या की। करने के नियत से दिनांक 30.11.2024 को रात्रि करीबन 03ः30 बजे मृतिका रूखमणी बाई के नल के पास आने से पहले ही पहूंच कर अपने हाथ मे पत्थर रख कर वार करने के लिये छुपकर खड़ी थी, रूखमणी बाई लगभग 04.00 बजे अपने चारो पानी के डिब्बा को लेकर नल के पास आयी तब मौका देख कर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा अपने हाथ मे रखे पत्थर से रूखमणी बाई के सिर मे वार कर चोट पहुंचायी तब वह भागने लगी लेकिन भुनेश्वरी विश्वकर्मा पुनः उसे पकड़कर खींच कर नल के पीछे काम्प्लेक्स के पास घसीटकर ले गयी एवं पास मे रखे पत्थर से सिर मे बार-बार वार किया एवं पुनः कॉम्लेक्स के पीछे प्रसाधन के पास संकरा जगह मे ले जाकर क्रुरता पुर्वक हत्या कर दिया एवं पत्थर को वहीं पर फेंक दिया, घटना मे प्रयुक्त पत्थर को जप्त किया गया है, आरोपीया के द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आज दिनांक 02.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया जा रहा है।
पानी भी बना विवाद का कारण
आई एच एस डी पी कालोनी में पाइप लाइन पी एच ई विभाग ने लगाया था जो आज तक चालू नहीं हो पाया है। नगर पंचायत अपने संसाधनों से पानी की आपूर्ति कर रहा है साथ ही 8 से 10 सार्वजनिक नल लगाए गए हैं लेकिन चढ़ाव होने के कारण पानी धीमी गति से जाता है। आसपास की जगह जहा फोर्स अधिक है उन्हीं जगहों पर कॉलोनी के लोग पानी भरते हैं उक्त सार्वजनिक जगहों में 24 घंटे पानी की सप्लाई दी जा रही है।
विन्रम जेमा, सी एम ओ नगर पंचायत डोंगरगांव
विशेषज्ञों की राय
कोई भी व्यक्ति संक्रमण से बीमार होता है,कुपोषण से बीमार होता है। इसका कारण वायरस, संक्रमण होता है, जादू, टोना और तंत्र मंत्र से किसी को बीमार नहीं किया जा सकता। किसी की हत्या जादू टोने के शक से करना पूरी तरह के गलत है इसके लिए प्रदेश सरकार ने सख्त नियम बनाएं है।
दिनेश मिश्र, अध्यक्ष,अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति एवं (नेत्र रोग विशेषज्ञ ), रायपुर