संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. महिला के झांसे में आकर बंधक बने शहरवासी को पुलिस ने मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाही से न केवल फिरौती में दी गई सम्पूर्ण धनराशि बरामद की, बल्कि गिरोह बनाकर लूट रहे अपराधियों को भी धर-दबोचा गया। पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही परिजनों द्वारा सौंपी गई 1 लाख रुपये की फिरौती भी बरामद की गई। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पाश्चात्य संस्कृति के फेर में पडक़र लोग ऐसे कार्य कर जाते हैं, जिससे इज्जत सम्मान पल भर में गंवाना पड़ जाता है। इज्जत बचाने के लिए उसके द्वारा कमाई गई एक बड़ी पूँजी से भी हाथ धोना पड़ जाता है। जो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होता है। ऐसे ही एक मामले में फंसे शहरवासी को पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से बचा लिया।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि शहर निवासी लल्लू चौबे आयु लगभग 50 वर्ष को बंधक बनाकर 3 लाख रुपये की फिरौती माँगी जाने का मामला था। बंधी के पुत्र द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। बताया गया था कि आरोपी उसके पिता के साथ अभद्रता कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उनके पिता का वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी जा रही है।
ये भी पढ़ेंःनाबालिक बेटे के साथ पति की हत्या करने वाली महिला को मिली आजीवन कारावास की सजा
सूचना के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली ललितपुर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 4 टीम लगाई गईं। इसमें स्वाट, सर्विलांस व थाना स्तर से टीम गठित की गई थी। टीमों द्वारा सर्विलांस मैनुअली व टैक्निकली व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर बंधक बनाए गए लल्लू चौबे को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही परिजनों द्वारा सौंपी गई 1 लाख रुपये की फिरौती भी बरामद की गई।
इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अखिलेश अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सिगार थाना गुरसराय जनपद झाँसी, सतेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम छपायी थाना जखौरा जनपद ललितपुर व किरन उर्फ क्रान्ती उम्र 35 वर्ष निवासी देवीलाल चौबे अखाड़ा हैं। सभी को को देवीलाल चौबे अखाड़ा थाना कोतवाली जनपद झाँसी से गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
महिला से मिलने बुलाकर बनाते थे बंधक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं के माध्यम से फोन करवाकर अलग-अलग शहरों में लोगों से बात कराकर लोगों को मिलने के लिए झाँसी बुलाते थे। झाँसे में आया व्यक्ति महिला से मिलने आता, तो उसे बंधक बनाकर उसके परिजनों से फोन कर रुपयों की माँग करते। धमकाने से डरकर जब रुपये मिल जाने पर बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ दिया जाता है।
इन्हें मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली सदर मय टीम, उप निरीक्षक अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट मय टीम व प्रभारी सर्विलांस मय टीम शामिल रहे।
ये भी पढ़ेंःUP से छत्तीसगढ़ लौट रही पुलिस गाड़ी पलटी, हादसे में SI की मौत, कई घायल…जानें कैसे हुआ हादसा
जीवन को सुधारना ही बचाव
महिला से मिलने के झांसे में आकर फंस जाना एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को अपने जीवन के साथ-साथ अपनी प्रतिष्ठा भी गंवानी पड़ सकती है।
इस तरह की स्थिति में, व्यक्ति को सबसे पहले स्वयं को शान्त रखना चाहिए और सोच-समझकर कोई कदम उठाना चाहिए। उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और समाज से बात करनी चाहिए और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताना चाहिए।
व्यक्ति को अपने अधिकारों के बारे में जानकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। उन्हें अपने खिलाफ हुए अन्याय के लिए पुलिस के समक्ष जाकर सहायत लेने में संकोच नहीं करना चाहिए।
यह भी महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति को अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और तनाव से बचने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्हें अपने जीवन को सुधारने के लिए प्रयास करना चाहिए और अपने लक्ष्यों की ओर बढऩा चाहिए।