LUCKNOW NEWS. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक एक प्रस्ताव रखा है। जिसके मुताबिक़ महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के बुरे इरादों को रोकने के लिए जिम में भी महिला ट्रेनर हो, पुरुषों (मेल टेलर) महिलाओं के कपड़े नहीं सिलसकें, महिलाओं के सैलून और ब्यूटी पार्लरों में भी पुरुष कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक हो। 28 अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया है ।
ये भी पढ़ेंःअब Google Pay से मिल सकेगा फुल रिफंड, ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत… जान लें पूरा प्रॉसेस
बता दें कि 28 अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक के बाद महिलाओं की सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखते हुए ऐसे कई सुझाव दिए गए। जिनका पालन करवाना जिला प्रशासन के जिम्मे होगा। फिलहाल, अभी यह सिर्फ एक प्रोप्सल है। जानकारी के अनुसार महिला आयोग बाद में राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का अनुरोध करेगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp का एक और कमाल का feature , Status update के लिए यूजर्स को कराएगा remind
यूपी महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का नाप केवल महिला टेलर ही लें और शॉप पर सीसीटीवी लगाए जाएं। साथ ही सैलून में केवल महिला नाई ही महिला ग्राहकों की अटेंड करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ इस तरह के पेशे में शामिल पुरुषों की वजह से छेड़छाड़ होती है। कुछ पुरुषों की मंशा भी अच्छी नहीं होती है। हालांकि, उन्होंने ऐसा सभी पुरुषों के लिए नहीं कहा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp दे रहा यूजर्स को तोहफा, जल्द ही Search करने Google का नहीं करना होगा इस्तेमाल
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि हमें लगातार जिम जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के शोषण की शिकायत मिल रही हैं। इसलिए जिस जिम में महिलाएं जाती हैं, उन सभी जिम में महिला ट्रेनर हो और उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जाना चाहिए। यदि कोई महिला किसी पुरुष ट्रेनर से ट्रेनिंग लेना चाहे तो उसे लिखित में देना होगा। इतना ही नहीं जिन स्कूल बसों में लड़कियां जाती हों उनमें महिला कर्मचारी होनी चाहिए। सभी जिलों को महिला आयोग ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। यदि आदेशों का पालन नहीं किया जाता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।