BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के नहीं शुरू होने व रविवार को रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में ओपीडी चालू नहीं रहने पर स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्था और अनियमितता के लिए राज्य शासन से जवाब मांगा है। वहीं शासन ने कोर्ट से जवाब देने के लिए समय मांगा है।
ये भी पढ़ेंः GST कंपनसेशन सेस पुनर्गठन समूह में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी भी शामिल
बता दें, जिला अस्पताल बिलासपुर में स्थापित आक्सीजन प्लांट शुरू नहीं किया जा रहा है। इससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाए जा रहे हैं, लेकिन भारी भरकम खर्च करके के लगाए गए आक्सीजन प्लांट को चालू करने का प्रयास नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ेंः शास्त्री नगर में चाकूबाजी के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, क्राइम सीन का कराया रिक्रिएशन
वहीं रायपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल से जुड़ी अव्यवस्था को लेकर मीडिया में खबर आयी थी। रविवार को ओपीड़ी बंद रहने और आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर सिर्फ कॉल पर ही ड्यूटी करने की जानकारी दी गई थी। अस्पताल को सिर्फ मेडिकल स्टाफ के सहारे छोड़ दिया गया है।
जब भी छुट्टी होती है तो स्वास्थ्य केन्द्र को इमरजेंसी मोड पर छोड़ दिया जाता है, मरीजों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी दवा नहीं मिलती। अस्पताल के ओपीडी कक्षों में ताले लगे रहते हैं। इस तरह की व्यवस्था के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है।
ये भी पढ़ेंः CGPSC 2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी, साक्षात्कार के लिए 703 अभ्यर्थियों का चयन
मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से व्यक्तिगत शपथपत्र मांगा था। इस दौरान शासन को ओर से विस्तृत जवाब पेश करने समय देने का अनुरोध किया गया। इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अब अगली सुनवाई तीन सप्ताह के बाद होगी।