NEW DELHI. सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) में वेकैंसी निकली है। ग्रेजुएट और डिप्लोमा कर अभ्यर्थी DRDO में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर एप्लिकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है। DRDO में हाल ही में ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इसके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2024 है, इसके बाद किए गए स्वीकार नहीं किए जाएंगे। DRDO की यह वैकेंसी इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) के अधीन निकाली गई हैं। इसमें ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं, जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 30, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 24 पद यानी कुल 54 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस को प्रति माह 9000/- और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000/- स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Breaking: ग्रेहाउंड्स फोर्स ने छत्तीसगढ़ सीमा पर मार गिराए 6 नक्सली, यहां जमा थे बड़े नक्सल लीडर
वहीं, ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.ई/बी.टेक /बीबीए/बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए भी उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाता है। चयनित अभ्यर्थियों को संगठन में 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: रेल यात्री ध्यान दें… छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली संपर्क क्रांति समेत 15 ट्रेनें 14 सितंबर तक रद्द रहेंगी, देखें शेड्यूल
बता दें कि जो अभ्यर्थी पहले से कहीं दूसरी जगह अप्रेंटिस ट्रेनिंह कर रहे हैं, वो इसमें आवेदन के योग्य नहीं है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को www.nats.education.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भेजना होगा। अभ्यर्थियों की डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसके साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके आईटीआर चंडीपुर, को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए आखिरी तारीख तक भेजना होगा।