NEW DELHI. लंबे इंतजार के बाद NEET UG का संशोधित परिणाम घोषित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों के स्कोर में संशोधन किया गया है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 का सिटी वाइज एवं सेंटर वाइज रिजल्ट जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए को पुनः रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ से अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नतीजे जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं। दर्जनों याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा एजेंसी को नीट का रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी करने को कहा था।
बता दें कि इस साल नीट यूजी मेंस एग्जाम 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. NEET UG मुख्य परीक्षा के परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए गए थे। करीब 24 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। री एग्जाम 23 जून, 2024 को आयोजित की गई और परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किया गया। कुल 1563 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध NEET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
शेड्यूल-रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की की ओर से आज नतीजे जारी होने के बाद जल्द ही काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। शेड्यूल एवं रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेकर मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।