NEW DELHI. बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने लौट आई है। वतन वापसी पर टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर ही जारेदार स्वागत हुआ। फैन्स सुबह से ही टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे। टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल (ITC Maurya) पहुंची, जहां टीम इंडिया के लिए खास तैयारियां की गईं।
टीम इंडिया का आज यानी 4 जुलाई को देश लौटने पर भव्य स्वागत होगा। टीम के गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली में लैंड करने के बाद सुबह 11 बजे टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात करेगी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी, जहां उनके सम्मान में कार्यक्रम हो रहा है। टीम का नरीमन प्वाइंट से खुली बस में रोड शो होगा और वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा।
मुंबई में ही खिलाड़ियों के लिए घोषित 125 करोड़ रु. की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वानखेड़े स्टेडियम में ही बीसीसीआई का मुख्यालय भी है। ऐसा ही रोड शो 14 साल पहले तब हुआ था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया को लेकर एअर इंडिया का विशेष विमान दिल्ली आएगा।
टीम की जर्सी के रंग का बना केक
जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया है। यह केक टीम की जर्सी के रंग में है, जिसका हाईलाइट टी-20 ट्रॉफी है। देखने में यह असली ट्रॉफी की तरह है, लेकिन यह चॉकलेट से बना है। विजेता टीम के स्वागत के लिए यह केक बनाया गया है। टीम इंडिया लंबे वक्त से टूर पर है और जीतकर आ रही है, इसलिए टीम इंडिया को खास नाश्ता परोसा जाएगा। सुबह छोले भटूरे… और मिलेट्स से कई डिश बनाई गई हैं।