JAGDALPUR.जगदलपुर के चित्रकूट के नजदीक मिनी गोवा नामक टूरिस्ट स्थल पर इंद्रावती नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से तीन युवक नदी के बीच फंस गए। इनमें से एक युवक पहले फंस चुका था, जिसे बचाने के लिए दो अन्य युवक दूसरे रास्ते पर गए। लेकिन यह लोग भी बीच नदी में ही फंस गए। हालाकि रेस्क्यू टीम ने देर रात तक मेहनत कर इन तीनों ही लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया है।
तीनों युवक दो अलग-अलग जगह पर नदी में फंसे रहे इसके बाद कंट्रोल रूम की तरफ से एसडीआरएफ की टीम को इन्हें रेस्क्यू करने की सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने देर रात तक मेहनत कर इन तीनों ही लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया है।
तीनों युवक की उम्र 20 से 25 वर्षीय है, चेतन बघेल, लखेश्वर बघेल और नितेश कुमार कुर्रे जगदलपुर के नजदीक गांव के रहने वाले हैं और इस पर्यटन केंद्र में घूमने गए हुए थे। फिलहाल 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित तरीके से नदी से बाहर निकल गया है।
इन दिनों बस्तर के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार हो रही मानसूनी बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। चित्रकूट के नजदीक इस जगह पर आमतौर पर टूरिस्ट नहीं जाते और सुरक्षा कारणों को लेकर भी बिना तैयारी के ही इस पर्यटन केंद्र को शुरू कर दिया गया है।
यह पहली बार इस तरह की घटना किसी जगह पर सामने आई है। फिलहाल तीनों युवकों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के बाद उनका डॉक्टर मुलाइजा कराया गया और उसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।