RAIPUR. राजधानी रायपुर से लगे आरंग के महानदी पुल पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के 3 युवकों की पिटाई कर हत्या के विरोध में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने सांकेतिक जेल भरो आंदोलन किया। रायपुर में जुमे की नमाज अदाकर सभी मुस्लिम समाज के लोग गौसिया चौक पर इक्कठा हुए। जहां सिख समाज, सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने एकत्र हुए मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित किया।
मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि घटना के 13 दिन बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया गया। इसके खिलाफ में अपना विरोध दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द और सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
मुस्लिम समाज ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि 7 जून को महानदी पुल पर गौ तस्करी की आशंका के चलते अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक में सवार 2 मुस्लिम युवकों चांद मियां और गुड्डू की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी जाती है।
उसके शव को बेरहमी से 60 फीट उंचे पुल से नीचे फेंक दिया जाता है। वहीं तीसरे युवक सद्दाम कुरैशी को बुरी तरह अधमरा कर दिया जाता है। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाती है।
उक्त घटना की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज कराये जाने के 13 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन की बनाई गई SIT द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाही नही होने की स्थिति में आज छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज में इस घटना को लेकर आक्रोश है। मुस्लिम समाज न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है।
मुस्लिम समाज ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाये और अगले 2 दिनों के भीतर इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाये। समाज ने पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की मांग की। मुस्लिम समाज ने कार्रवाही नहीं होने के विरोध में आने वाले दिनो में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।