SURAJPUR. जिस पत्नी ने पूरे परिवार से बगावत कर जिसे अपना पति चुना था, उसी को एक मामूली विवाद पर मौत के घाट उतार दिया। सूरजपुर में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के कुछ घंटे बाद ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, कोरिया जिले की रहने वाली सोमबाई, जिसने अपने परिवार और समाज से बगावत कर 6 महीना पहले ही सूरजपुर के बसकर गांव में रहने वाले विवेक कुमार से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद मृतक विवेक अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा। जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
आखिरकार विवाद से तंग आकर पत्नी ने कल मंगलवार देर रात अपने पति की हत्या का प्लान बनाया और जब वह गहरी नींद में सो रहा था। तभी सुबह लगभग 4 बजे घर में रखें टंगिया से उसके गर्दन पर जोरदार वार कर दिया। जिसकी वजह से विवेक की मौके पर ही मौत हो गई।
फर्दीनंद कुजूर थाना प्रभारी झिलमिली बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के कुछ घंटे के अंदर ही आरोपी सोमबाइ को कोरिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही हत्या में उपयोग की गई टंगिया को भी जप्त कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आज सोमबाई को अपने पति की हत्या का मलाल नहीं है, लेकिन इस बात का मलाल जरूर है कि उसने अपने घर वालों की बात नहीं मानी और गलत व्यक्ति को अपना जीवन साथी चुन लिया। जो भावनाओं में बहकर अपने माता-पिता और समाज से बगावत कर गलत जीवन साथी को चुन लेते हैं, निश्चित ही यह घटना उन युवाओं के लिए बहुत बड़ी सीख है।