SAKTI. आरा मिलरों के साथ दो उप वन क्षेत्रपाल की संलिप्तता सामने आयी है। जिस पर वन विभाग ने एक उप वन क्षेत्रपाल सुभाष कंवर को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरे उप वन क्षेत्रपाल गोपाल खैरवार की अभी भी जांच चल रही है।
कुछ दिन पहले वन विभाग व उड़नदस्ते के द्वारा सक्ती जिले में कार्रवाई की गई थी। जिसमें दोनों का मिलीभगत सामने आयी थी। जिस पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।
दरअसल, सक्ती जिला वन परिक्षेत्र में कुछ दिन पहले वन विभाग व उड़नदस्ता टीम के द्वारा अवैध रूप से चल रहे आरामिल व फर्नीचर मार्ट में छापेमारी कर कार्रवाई की गई थी।
इस दौरान जिले के चन्द्रपुर बीट के ग्राम खैरा में बढ़ई खीर प्रसाद चंद्रा के परिसर में बिना लाइसेंस के एक अवैध रूप से आरामिल चल रहा था।साथ ही उसके घर में सागौन की बड़ी मात्रा में लकड़ी, फर्नीचर, सोफे, डायनिंग टेबल व पिकअप जब्त किया गया था।
दूसरी ओर घोघरी में केशव प्रसाद पटेल के यहाँ आरामिल को सील किया गया था। इस कार्यवाही के दौरान टीम में सुभाष कंवर व गोपाल खैरवार दोनों उप वन क्षेत्रपाल भी शामिल थे। मगर दोनों के ऊपर कार्रवाई के दौरान खीर प्रसाद के साथ संलिप्तता सामने आई। जिस पर दोनों के मोबाइल को जब्त कर जांच की जा रही थी।
इस जांच में सुभाष कंवर की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आ गई, जिस पर सुभाष को निलंबित कर दिया गया। साथ ही अभी गोपाल खैरवार की जांच चल रहा है। सक्ती रेंजर दीक्षा बर्मनने जांच के बाद गोपाल खैरवार के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई है।