RAIPUR. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ने कहा है कि देश का किसान सरकार से नाराज है और इसका असर इस बार लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा । लोकसभा चुनाव में किसान भाजपा के साथ है या फिर कांग्रेस के साथ? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा की अलग अलग राज्यों में स्थिती अलग है ।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को एमएसपी दी जा रही है। साथ में बोनस भी दिया जा रहा है, यही MSP की लड़ाई हम लड़ रहे हैं। ताकी पूरे देश के किसानों को MSP मिल जाए । किसान नेता टिकैत ने कहा की सरकार किसी की भी बने, लेकिन किसानों को अपने हक के लिए आंदोलन करना होगा और वो भी मजबूती के साथ, तभी हमे अपना हक मिलेगा ।
मोदी सरकार के 400 के लक्ष्य को लेकर टिकट का कहना है कि भाजपा कितना भी जोर लगा ले, ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे । टिकैट ने कहा किसान केंद्र सरकार से नाराज हैं और इसका प्रभाव भी लोकसभा चुनाव में पड़ेगा।
किसानों को ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि, एक व्यक्ति की गारंटी पर तो बैंक भी भरोसा नहीं करता। पहले मोदीजी को अपना आधार कार्ड दिखाना चाहिए। घोषणापत्र पार्टी लाती है तो फिर एक व्यक्ति पर भरोसा कैसे कर लिया जाए। हालांकि हम किसानों से कह रहे हैं कि, जो अच्छा लगे उसे वोट दें।
बता दें कृषि कानूनों को हटाने और एमएसपी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठनों ने देशव्यापी आंदोलन किया था। जिसके बाद केंद्र सरकार को कानून वापस लेना पड़ा था। लेकिन एमएसपी को लेकर कानून बनाने की मांग आजतक किसान संगठन कर रहे हैं, इसे लेकर बीते दिनों किसान संगठनों ने दिल्ली तक कूच किया था।