तीरंदाज डेस्क। कोरोना संक्रमण को मात देने अब बच्चों का भी वैक्सीनेशन होना है। केन्द्र सरकार ने बच्चों का वैक्सिनेशन 3 जनवरी से शुरू करने का निर्देश जारी किया है। वहीं इसे लेकर स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए थे। सोमवार को केन्द्र सरकार की ओर इसे लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। बच्चों के वेक्सीनेशन के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण बिंदु निर्धारित किए हैं।
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर को अपने संदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की थी। पीएम मोदी की घोषणा के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी गई। नए साल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन के साथ ही 60 प्लस के बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देशभर में बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू करने का निर्देश दिया है।
2007 से पहले जन्म लेने वाले करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक वैक्सीनेशन के लिए 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों को Co-WIN पर ऑनलाइन पंजीयन कराना है। इसके लिए मौजूदा खाता या नया खाता बना सकते हैं। वह बच्चे जिनका जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है, वे सभी वैक्सीनेशन के पात्र होंगे और रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा जहां वैक्सीन लगाइर जा रही है वहां जाकर भी लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए दोनों सुविधाएं है पात्र बच्चे दोनों में किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं। सरकार ने गाइडलाइन में बताया है कि बच्चों को कोवेक्सीन दी जाएगी क्योंकि बच्चों के लिए अभी यही एक वैक्सीन उपलब्ध है। वहीं बच्चों को दूसरी डोज के लिए 9 महीने का गैप दिया गया है। सरकार द्वारा जारी यह दिशानिर्देश 3 जनवरी 2022 से प्रभावी हो जाएंगे। इन्ही दिशा निर्देशों के तहत वैक्सीनेशन की जाएगी।
TNS