DURG. दुर्ग के पाटन क्षेत्र में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर बाड़े में बंधी भेड़-बकरियों को चोर चुराकर ले गए है। बाड़ा सरपंच का था जहां पर शनिवार की शाम चरवाहे ने भेड़-बकरियों को बाड़े में बांधा था और जब वह सुबह आया तो पूरा बाड़ा ही खाली था। सरपंच ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, यह मामला दुर्ग जिले के गुजरा गांव का है। जहां पर सरपंच पीतांबर पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि वे खेती के काम के साथ ही भेड़-बकरी पालन का काम करते है।
उन्होंने कुल 75 भेड़-बकरियां पाल रखी थी। चराने के लिए एक चरवाहा भी रखा हुआ है। चरवाहा विदेशी ठाकुर रोज भेड़-बकरियों को चराने के लिए ले जाता और शाम को लाकर बाड़े में बांधता है।
6 अप्रैल को भी विदेशी भेड़-बकरियों को चराने के लिए लेकर गया था। शाम के चराकर आने के बाद सभी भेड़-बकरियों को बाड़े में बांधकर अपने घर चला गया।
सरपंच का परिवार भी रात में सो गया और जब सुबह उठे तो चरवाहे ने उन्हें बताया कि बाडे में एक भी भेड़-बकरी नहीं है।
आस-पास पहले की खोज, फिर पहुंचे थाने
सरपंच ने बताया कि चरवाहा रविवार की सुबह आया और भेड़-बकरियों को बाड़े में न देखकर तुरंत सरपंच के पास गया और उन्हें जानकारी दी कि सभी भेड़-बकरी गायब है।
तब सरपंच ने आस-पास पहले खोजने का प्रयास किया। जब भेड़-बकरियों का पता नहीं चला तब थाने शिकात दर्ज कराने पहुंचे।