INDORE. चंद्रमा राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:03 बजे से 15:36 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 04 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का कार्य बढ़ेगा तथा व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी होगी। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी आपके लिए लाभकारी रहेगी। ईस्ट मित्रों के साथ दूर जा सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को बोलचाल में ध्यान रखना चाहिए तथा आस पड़ोस में किसी प्रकार का विवाद नहीं करना चाहिए। अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी को धोखा देना गलत होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ कार्य करना चाहिए तथा अपने कार्यों को उजागर करने का प्रयास करना चाहिए। बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों का समय अनुकूल है, जिसमें आप अपने अनुभवों को शेयर करेंगे तथा अपनी योग्यता के आधार पर बड़े पद पर आसीन होने की योग्य रहेंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदाचार्य से मिलना चाहिए। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी तथा नए व्यक्तियों से मुलाकात आपके जीवन में नए प्रकाश की ओर ली जाएगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों का राजनीतिक लाभ मिलने के योग रहेंगे एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आस्वादन करेंगे। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। सही मार्ग मिलने की योग रहेंगे। ओम वैष्णवी नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभांक 9
तुला – तुला राशि के जातकों की स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों को लेकर चिंताएं बढ़ेंगे एवं घर में भी माता-पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। अधिक धन खर्च से मानसिक टेंशन बढ़ेगा सावधान रहे। नारायण कवच का पाठ करें पुराण ग्राम
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों की इच्छा के अनुसार कार्य होंगे तथा पुराने किसी व्यक्ति से मुलाकात होगी। मित्र आपके आर्थिक सहायता करेंगे और आपके व्यापार को बढ़ाने में मददगार होंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातकों का मन थोड़ा टूट सकता है तथा रुके हुए काम को लेकर हतोत्साहित हो सकते हैं। स्वयं पर भरोसा तथा धैर्य आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाएगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को आज का दिन शुभ होने से अपने पुराने कार्यों का पुनरावलोकन करना चाहिए एवं उसका क्रियान्वयन भी होना चाहिए, जो आपको बड़ा लाभ दे सके। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ मंगल लाल एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को भारत के पुरानी सभ्यताओं को जानने का अवसर प्राप्त होगा एवं किसी ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा होगी, जो आपकी मानसिक स्तर को बढ़ाएगी एवं सही मार्ग बताएगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातक अपने आत्मविश्वास के बल पर आगे बढ़ेंगे एवं नियमित कार्य को संभावित परिणाम तक ले जाने का प्रयास करेंगे। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 1