BILASPUR. बिलासपुर शहर के दयालबंद क्षेत्र में आज शाम एक मकान में भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई । बताया जा रहा कि आग लगने की सूचना देने के बाद भी दमकल की टीम घटना स्थल पर देरी से पहुंची, जिस वजह से घर में रखे लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है। आग की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्चा झुलस गया है।

बिलासपुर शहर के दयालबंद क्षेत्र में आज शाम एक मकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक महिला और एक बच्चे को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है । घायलों को ऐहतियातन आईसीयू में रखा गया है । आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है ।

सूचना के बाद फिलहाल मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की जा रही है । मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद है। वहीं मौके पर तमाम लोग एकत्रित हो गए। राहत बचाव के साथ ही घटना की जांच में पुलिस टीम लगी है।








































