BIJAPUR. लोक सभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही आचार संहिता पूरे देश में लागू है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने वाले पुलिस विभाग के एक सहायक उप निरीक्षक के ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आने व लोगों से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने पर विभाग ने कठोर कार्यवाही की।
बता दें, आदर्श आचार संहिता के दौरान चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात बीजापुर के थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ ठाकुर की वीडियो वायरल हुई।
इस वीडियो में सहायक उप निरीक्षक नशे में धुत नजर आया। इतना ही नहीं राहगीरों व आने-जाने वाले लोगों से गाली-गलौज करता रहा।
वीडियो के वायरल होते ही विभाग की ओर से कठोर कदम उठाया गया और उसे निलंबित कर दिया गया।
इस दौरान लाइन अटैच कर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीजापुर किया गया।
नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
पुलिस विभाग ने इस तरह से कार्यों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की बात की है।
वहीं सभी को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता करता है तो उस पर कठोर कार्रवाई कर सजा दी जाएगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।