AMBIKAPUR. अंबिकापुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां के निजी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने छात्रा की खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द सुसाइड के राज से पर्दा उठ जाएगा।
वहीं, पिता जय फूल मिंज का कहना है कि उनकी बेटी को एक युवक तंग करता था। परिवार वालों ने कई बार युवक को समझाने की भी कोशिश की। सुसाइड की घटना से पहले भी पिता ने युवक को बेटी से दूर रहने के लिए कहा था। छात्रा के पिता का आरोप कि युवक उनकी लड़की को परेशान कर रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है( पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा ने खुदकुशी अपने घर के पास बन रहे निर्माणाधीन ब्लिडिंग में की। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। परिजनों को शक है उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है।
सीएसपी अखिलेश कौशिक के मुताबिक सूचना मिली की गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमना कला में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
ऐसी दूसरी घटना
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती थी उसी स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी छात्रा ने भी 7 फरवरी को खुदकुशी की। जिस छात्रा ने पहले खुदकुशी की उसने स्कूल के ग्रुप में मैसेज किया था कि उसे टीचर परेशान करती है।
छात्रा ने अपने मैसेज में लिखा था कि वो मरकर आरोपी टीचर से बदला लेगी। पुलिस ने सात फरवरी को हुई खुदकुशी के मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार भी किया है।