RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अफसरों का ट्रांसफर और नई पदस्थापना का दौर लगातार जारी है। विष्णुदेव साय सरकार ने तीन IAS असफरों के एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। 2012 बैच के IAS कमलप्रीत सिंह को PWD और GAD सचिव के अलावा छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CGRIDC) का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन के अवर सचिव अन्वेष घृतलहरे के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक 2007 बैच के IAS यशवंत कुमार और 2018 बैचके IAS अबिनाश मिश्रा को भी अलग-अलग विभाग का एडिशनल चार्ज दिया गया है। आईएएस यशवंत कुमार को संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हथकरघा विभाग, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को उनके मौजूदा कर्तव्यों के साथ सचिव ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस अविनाश मिश्रा को रायपुर नगर निगम आयुक्त के साथ-साथ रायपुर स्मार्ट सिटी के MD (प्रबंध संचालक) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।