LAHOR.पाकिस्तान में आम चुनाव फरवरी माह में होने वाले है। इसके लिए वहां की राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने आम चुनाव के लिए पहले पार्टी के चेयर मेन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री पद के लिए अधिकारिक तौर पर दल का उम्मीदवार घोषित किया है।
मीडिया द इंटरनेशनल में आए खबर के मुताबिक पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने आम चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र पर चर्चा की गई। जिसमें युवाओं, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है।
बैठक के बाद ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर विस्तृत पोस्ट के साथ बैठक की तस्वीरे अपलोड की और बताया कि सीईसी के सदस्यों ने पार्टी प्रेजिडन्ट आसिफ अली जरदारी चेयरमेन बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया। पार्टी ने एक्स पर कहा कि आसिफ अली जरदारी ने पीपीपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए बिलावल भुट्टो जरदारी का नाम रखा है।
उसमे कहा कि सीईसी ने पीपीपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर बिलावल भुट्टो जरदारी का समर्थन किया। बैठक के बाद बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं बेहद कृतज्ञ हूं और विनम्रता के साथ मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए आपनी पार्टी की ओर से नामित किए जाने को स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को हमें नफरत और बांटने की पुरानी सियासत को खत्म करना होगा। मुल्क को सेवा की नई राजनीति के इर्द-गिर्द एकजुट करना होगा।