RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बन गई है और आचार संहिता भी खत्म हो गया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में भर्ती होने वाली है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से सूचना जारी की गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के पदों के लिए 5967 पदों पर भर्ती होगी। इनमें राज्य के 6 पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में पूरी होगी। इसमें शारीरिक परीक्षण के साथ लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा इंटरव्यू भी होंगे। पुलिस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं है। नक्सल पीड़ित परिवार के उम्मीदवार के लिए योग्यता में छूट दी गई। पीड़ित परिवार और शिविर में रहने वाले पांचवीं पास भी इसमें आवेदन कर पाएंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास हैं।
पुलिस विभाग में अलग-अलग 5967 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इसके अनुसार 15 फरवरी तक फार्म भरे जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग की फीस 200 रुपए है। एसटी, एससी के लिए 125 रुपए। इसी तरह इस वैकेंसी के लिए जनवरी 2023 की स्थिति में आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। पूर्व सैनिक, राज्य सरकार से पदक प्राप्त उम्मीदवार और अन्य को भर्ती में छूट दी गई है। इसके लिए दस्तावेज पेश करना होगा।
अक्टूबर में जारी हुआ था विज्ञापन
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में छह हजार पदों के अलावा अलग-अलग 83 पदों के लिए भी अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुआ था। इसके तहत सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बैंड में सिपाही की भर्ती होगी। इन पदों के लिए 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होना था। लेकिन, अब तक फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। संभावना है कि जल्द ही इन पदों के लिए भी आवेदन मंगाए जा सकते हैं।