DURG. दुर्ग पुलिस नशे के कारोबारियों एवं अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए एक्शन मोड पर है। शहर में बढ़ते अपराध के रोकथाम हेतु अलग–अलग थाना थाना प्रभारियों की विशेष टीम बनाई गई। नशे के कारोबारियों की जानकारी एकत्र कर संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
इस बीच पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि स्टेशन रोड सीटी क्लब के सामने एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेच रहा है। सूचना प्राप्त होते ही एसीसीयू एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन रोड सीटी क्लब के पास यशवंत वेगड नाम के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पैंट की जेब से 142 पुडिया नशीली मादक पदार्थ मिला। पुड़िया को खोलकर देखने पर ब्राउन कलर का पाउडर मिला जिससे स्पष्ट हो गया की वह ब्राउन शुगर ही है। ब्राउन शुगर की कीमत करीबन 80,000 बताई जा रही है।
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने आर्थिक लाभ के लिये अवैध रूप से ब्राउन शुगर बिक्री करना स्वीकार किया। जप्त किए गए मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 0/2023 धारा 22, 27 (ए) व 8 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही ।