RAJNANDGAON. विधानसभा चुनाव के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा क्रमांक 74 के लिए बीजेपी नेता अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म लेने पहुंचे। भाजपा के द्वारा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद नाराज बीजेपी नेता ने पार्टी के खिलाफ बगावत किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सामने आए। समर्थन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय नामांकन फार्म लेने पहुंचे।
रांजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक विनोद खांडेकर को प्रत्याशी बनाया है। बगावत करने वाले बीजेपी नेता राजेश श्यामकर भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। जिसे पार्टी ने नजर अंदाज कर दिया।
जिससे सिर्फ बीजेपी नेता ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों में भी नाराजगी साफ दिख रही थी। इसके बाद से ही यहां बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं में बगावत के स्वर उठने लगे। जो आज नामांकन पत्र लेने पहुंचने पर बगावत साफ देखने को मिला। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे निर्देशन पत्र दाखिल कर डोंगरगढ़ विधानसभा से चुनाव लडेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यहां तीसरे स्थान पर रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में राजेश श्यामकर के साथ उनके समर्थक व कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस बगावत से बीजेपी को विधानसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है।
क्योंकि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर की डोंगरगढ़ विधानसभा में अच्छी पकड़ है। वहीं पार्टी के द्वारा बनाए गए प्रत्याशी को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।