RAIPUR. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरो पर है। इसी कड़ी में सर्व आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है।
कांग्रेस से अलग होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम हमर राज पार्टी रखा है। इस नाम को अरविंद नेताम ने भारतीय निर्वाचन आयोग में रजिस्टर भी करवा लिया है।
रायपुर में हुई सर्व आदिवासी समाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नई पार्टी के नाम का ऐलान किया गया। अकबर राम कोर्राम को हमर राज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। वही कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावते को बनाया गया है। इस पार्टी में महासचिव विनोद नागवंशी और महेश रावटे को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
अरविंद नेताम ने कहा कि लंबे समय से सर्व आदिवासी समाज अपने मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। इतने प्रयासों के बाद भी सरकार उनके हित में कोई फैसला नहीं ले रही है। इस लिए अब हमारी पार्टी अपना विधायक और सांसद बनाएगी।
30 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल
चुनाव चिन्ह को लेकर अरविंद नेताम ने बताया कि चुनाव चिह्न लेकर नियमानुसार पंद्रह चिह्न दिए गए हैं। इसमें से कुएँ और पानी से संबंधित कोई बर्तन भी राजनीतिक दल का चिन्ह हो सकता है। इसमें पार्टी ने राज्य के 90 में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है इसमें आदिवासी आरक्षित 29 सीट और 21 सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. इसके अलावा पार्टी ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए है