BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय नेताओं समेत क्षेत्रीय पार्टी के सभी बड़े नेताओं का चुनावी दौरा शुरू हो चूका है. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक में से एक प्रियंका गांधी 21 सितंबर को भिलाई आ रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गाँधी महिला समृद्धि सम्मलेन में शामिल होंगी। ये कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में होने जा रहा है. इसमें प्रदेशभर से लगभग डेढ़ लाख महिलाओं के आने की संभावना है. प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या 98 लाख पहुँच चुकी है. इन्हें साधने की तैयारी में कांग्रेस जुटी है.
कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी
भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास हो रहे इस कार्यक्रम की तैयारियां लगबहाग पूरी हो चुकी हैं. यहां बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग और VIP तथा VVIP के आने-जाने की रिहर्सल भी की जा चुकी है।
भाजपा के आरोपों का जवाब देने की तैयारी
प्रदेश की भूपेश सरकार पर लगातार भाजपा महिला अपराधों को लेकर आरोप लगाते रही है. कांग्रेस के इस सम्मलेन को उन आरोपों के जवाब की तरह देखा जा रहा है. हालही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही है.