RAIPUR. जरा सी मुश्किल घड़ी आने पर लोग हालातों के आगे घुटने टेक देते हैं। बहानेबाजी करते हैं कि ऐसा हो गया, इसलिए वैसा नहीं कर पाया। अगर ऐसा होता, तो मैं न जाने क्या कर देता। मगर, जनाब घर शिकायतों से नहीं चलते हैं… जब परिवार को चलाना आपकी जिम्मेदारी हो, तो हालात कैसे भी हों… कमाना पड़ता है। सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
यह उन लोगों को जवाब है कि अगर इंसान चाहे तो वह कुछ भी कर सकता है। अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो, तो फिर कोई भी मुश्किल या कोई भी चुनौती ज्यादा देर आपका रास्ता नहीं रोक सकती। तभी तो कहते हैं कि जिंदगी जिंदादिली का नाम है और जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है।
अब आप इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को ही देख लीजिए। इसमें एक शख्स दिख रहा है, जिसके दोनों हाथ-पैर नहीं है। मगर, फिर भी वह जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए जुगाड़ से बना आटो रिक्शा चला रहा है। इस वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन पर लिखा गया है- ‘सैल्यूट है इनको.’ पीओवी है– शिकायतों से घर नहीं चलते हालात कैसे भी हों, कमाना ही पड़ता है.
वीडियो में एक व्यक्ति ठेले जैसी गाड़ी चलाता नजर आ रहा है। उस व्यक्ति के कमर के नीचे की बॉडी और दोनों हाथ नहीं है। लिहाजा, वह जुगाड़ से तैयार की गई विशेष ठेला गाड़ी को सड़क पर चलाता नजर आ रहा है। आमतौर पर इस गाड़ी का इस्तेमाल घरों में सामान पहुंचाने के लिए किया जाता है।
इस वीडियो को अब तक 26 हजार लोगों ने पसंद किया है। वीडियो देखकर लोग दंग हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि जिसके हाथ पैर सलामत होते हैं वह कुछ भी कर सकता है, लेकिन इस व्यक्ति के जज्बे ने तो दिल ही छू लिया। कोई काम नामुमकिन नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये हैं भारतीय, जो कभी हार नहीं मानते।’